कोरोना महामारी (Corona Virus ) के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स मिलकर लोगों की मदद करने में जुटे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने भी जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए एक फॉउंडेशन YOLO (You Only Live Once) लॉन्च की है.
एक्ट्रेस ने पुणे पुलिस को सलाम करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- 'मैं पुणे सिटी पुलिस को सलाम करती हूं, जो फ्रंटलाइन पर बेजोड़ रुप से मेहनत कर रहे हैं. इस महामारी से जंग जीतने में हमारा निस्वार्थ साथ दे रहे हैं. हम आपके साथ हैं.'
बता दें कि एक्ट्रेस के इस ट्वीट का पुणे पुलिस ने रीट्वीट कर कहा- 'पुणे पुलिस के प्रति उनके योगदान के लिए जैकलीन को धन्यवाद कहा है. आपका ये सहयोग हमारी टीम के लिए काफी मददगार रहेगा. जो इस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करेगा.'