पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके में एक कार वाले ने ट्राफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर चढ़ाकर तेज रफ्तार में कार चला दी. घटना गुरुवार की है जब पुलिसकर्मी वाहन चालकों का मास्क चेक कर रहा था और पकड़े जाने पर जुर्माना लगा रहा था. जुर्माने से बचने के लिए कार का मालिक भागने लगा और इस दौरान पुलिसकर्मी को ठोकर मार दी जिससे वो कार की बोनट पर आ गिरा. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे पुलिसकर्मी बोनट पर है और कार तेज रफ्तार में चल रही है. घटना में पुलिसकर्मी के पैर में चोट आई है. मामले में युवराज हनुवते नाम के शख्स को पकड़ा गया है जिसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है.