Puneeth Rajkumar Funeral: कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का 46 साल की उम्र में शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. अभिनेता के पार्थिव शरीर को कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया और उनकी बेटी का अमेरिका से आने का इंतजार हो रहा था. इस दौरान तमाम सेलेब्स ने भी उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
ये भी देखें:Bollywood एक्टर Yusuf Hussain का निधन, दामाद हंसल मेहता ने किया इमोशनल Tweet
उनके अंतिम संस्कार की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जो काफी भावुक कर देने वाली हैं. पुनीत राजकुमार की पत्नी और बेटियों की हालत बहुत खराब है. उन्हें संभालना काफी मुश्किल हो रहा है. जैसे ही पुनीत राजकुमार की बेटी अपने पिता के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची तो उनकी हालत देख सबका दिल बैठ गया. उनके आंसू थमने का नाम ले रहे थे. पुनीत राजकुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.