पंजाब के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने वाले चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) हॉकी (Hockey) में भी हाथ आजमाते हुए देखे जा सकते हैं. मोहाली (Mohali) के इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम (International Hockey Stadium) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे चन्नी वहां खिलाड़ियों संग खेलते नजर आए.
इस दौरान, सीएम चन्नी मैदान पर उतरने के बाद खुद को रोक नहीं पाए और गोलकीपर की किट पहनकर खिलाड़ियों के साथ खेलने लगे. उन्होंने गोलपोस्ट की तरफ तेज रफ्तार से आती कई गेंदों को बड़ी खूबसूरती के साथ रोका. 58 वर्षीय चन्नी फील्ड पर काफी चुस्त दिखाई दिए.
सीएम चन्नी ने खुद ट्वीट किया कि यूनिवर्सिटी लेवल पर मैं हैंडबॉल का खिलाड़ी रह चुका हूं. हॉकी स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अच्छा लगा. युवा देश में हॉकी का भविष्य हैं और खेल के प्रति उनके प्रेम को देखकर मैं मोहित हो गया.
ये भी पढ़ें: UP: Mirzapur में दूसरी क्लास के मासूम से क्रूरता, प्रिंसिपल ने छत से उल्टा नीचे लटकाया