पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अपने उस फैसले को वापस ले लिए है जिसके तहत पहले सरकारी खरीद के जरिए खरीदे गए कोरोना (Covid) के टीके (Vaccine) प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital's) को सप्लाई नहीं किए जाएंगे. टीकाकरण के स्टेट इंचार्ज विकास गर्ग की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि- आदेश को सही भावना से नहीं लिया गया है इसलिए इसे वापस ले लिया गया है. सरकार के इस फैसले से वो विपक्ष के निशाने पर थी और उसकी अच्छी खासी किरकिरी हो रही थी.
मीडिया में छपी ख़बरों में दावा किया गया था कि पंजाब सरकार ने प्रति डोज 400 रुपये के हिसाब से वैक्सीन खरीदी थी और इसे प्राइवेट अस्पतालों को 1060 रुपये में बेच दिया. यानी इस से प्रति डोज 660 रुपये का मुनाफा (Profit) सरकार को हो रहा था जबकि निजी अस्पताल लोगों से प्रति डोज के 1560 रुपये ले रहे थे यानी वो आगे और 500 रुपये के मुनाफे पर इसे लोगों को उपलब्ध करवा रहे थे.