भारतीय-कनाडाई पंजाबी गायक जसविंदर सिंह यानी जैज़ी बी ने कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. जैज़ी बी ने 22 दिसंबर को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहुंच कर किसानों को संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से उन्हें मानने की अपील की. बता दें जैज़ी बी ने किसान आंदोलन के समर्थन में हाल में एक गाना भी इंस्टाग्राम पर रिलीज किया था जिसका नाम ‘बगावतां' था.