पंजाबी सिंगर मिस पूजा शुक्रवार को 40 साल की हो गईं. उनका असली नाम गुरिंदर कौर कैंथ है. इंस्टा पर अपने जन्मदिन से जुड़े पोस्ट में वो अपने पापा को मिस करती नज़र आईं. आपको बता दें कि उन्होंने 'केयर नी करदा' और 'बटरफ्लाई' जैसे कई गाने गाए हैं. उनके गाने 'केयर नी करदा' को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया है. म्युज़िक कंपनी स्पीड रिकॉर्ड्स ने यूट्यूब पर उन्हें एक बर्थडे स्पेशल सॉन्ग डेडिकेट किया है.