कोरोना (Corona) वायरस की उत्पत्ति के सवाल पर अमेरिका (America) समेत कई देशों की नाराजगी झेल रहे चीन (China) का रूस (Russia) ने परोक्ष रूप से बचाव किया है. रूसी राष्ट्रपति ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए इस सवाल से कन्नी काटते हुए कहा कि समस्या का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.
पुतिन ने कहा कि इस विषय पर पहले ही बहुत सारी बातें कही जा चुकी हैं, इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि इस बारे में अधिक टिप्पणी करना व्यर्थ होगा। मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ नया या दिलचस्प कह सकता हूं.
आपको बता दें कि अमेरिका समेत कई देश कोरोना वायरस के 'सोर्स' का पता लगाने कि वकालत कर रहे हैं और बीते साल से ही कई देशों का दावा है कि ये वायरस चीन की वुहान लैब से निकला है.