क्वाड सम्मेलन की बैठक के बाद सदस्य देशों के नेताओं ने एक साझा लेख लिखा है. इस लेख के जरिए क्वाड समूह ने चीन को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. ये लेख जो बाइडेन, नरेंद्र मोदी, स्कॉट मॉरिसन और योशिहिदे सुगा ने मिलकर लिखा है. इसमें हिंद प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र और खुला रखने और सुरक्षित, स्थिर, समृद्ध बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने की बात कही है. साथ ही ये लिखा है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसान पहुंच बनी रहे. वहां अंतरराष्ट्रीय कानून और नेविगेशन की स्वतंत्रता और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के सिद्धांत कायम रहें. इस साझा लेख में क्वाड समूह ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी जोर दिया है और पेरिस समझौते पर मिलकर काम करने की बात कही.