अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने फैंस को होली की बधाई देते हुए अपनी अगली फिल्म के पोस्टर से पर्दा हटा दिया है. राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर जारी किया. पोस्टर एक नई नवेली दुल्हन का है जो अपनी साड़ी में पिस्तौल लगाए हुए नजर आ रही है. फिल्म का नाम भी काफी रोचक है. राधिका की इस फिल्म का नाम 'मिसेज अंडरकवर' है. एक वीडियो के साथ पोस्टर शेयर करते हुए 'राधिका ने लिखा 'एक घरेलू महिला के रूप में बंदूक के साथ नजर आना एक डेडली कॉम्बीनेशन है.' इस फिल्म में आप्टे के साथ अभिनेता सुमीत व्यास नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म के साथ लेखक-निर्माता अनुश्री मेहता निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं.