कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस तस्वीर को देखकर आश्चर्य चकित हो रहे हैं और उन्हें सबसे फिट नेता बता रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीरें उस समय की हैं जब राहुल गांधी केरल में मछुआरों के साथ मछली पकड़ने के लिए समुद्र में कूद गए थे. तस्वीर में राहुल गांधी के बाइसेप्स और ऐब्स दिख रहे हैं जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उनकी फिटनेस बेहद शानदार है. मछुआरों के साथ मछली पकड़ने के लिए उतरे राहुल ने नीले रंग की टी शर्द और खाकी रंग की पैंट पहनी थी. बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी ने करीब ढाई घंटे तक मछुआरों के साथ समय बिताया था.