कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पुडुचेरी दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल चेन्नई के स्टैला मेरिस कॉलेज के छात्रों को संबोधित कर रहे हैं. तभी वहां मौजूद एक छात्रा राहुल को सर कह कर अपना सवाल पूछती है, तो राहुल उसे तुरंत रोक कर कहते हैं कि मेरा नाम सर नहीं है. मेरा नाम राहुल है इसलिए मुझे राहुल ही पुकारें. सर आप अपने प्रिंसिपल और टीचर को कहें मुझे सिर्फ राहुल ही कहें. फिर दूसरी छात्रा कहती है कि क्या हम आपको 'राहुल अन्ना' कह सकते हैं, तो राहुल हां मैं जवाब देते है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा स्वीट.