राहुल वैद्य भले BB14 की ट्रॉफी न जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने फैन्स का दिल खूब जीता है. राहुल ने 140 दिन बाद BB के घर से निकलकर अपने घर पहुंचे और अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में राहुल के कई दोस्त शामिल हुए. पार्टी में राहुल की जीवन साथी बनने की तैयारी कर रहीं ऐक्ट्रेस दिशा परमार भी शामिल हुईं. इंस्टाग्राम पर पार्टी का वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने कहा- 'दोस्तो, ये मैं हूं. ये मेरा घर है और यहां PAWRI हो रही है.' राहुल ने कैप्शन मेंं लिखा- 'Big Boss 14 के बाद वाली PAWRI.' पार्टी की कई फोटोज़ दिशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.