राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Birthday) टेलीविजन जगत के जाने माने नाम हैं. इंडियन आइडल सीजन 1 से घर-घर में पॉपुलर हुए राहुल 23 सितंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. . लेकिन राहुल वैद्य को असल पॉपुलैरिटी 'बिग बॉस 14' में जाकर मिली. बिग बॉस 14 में भी राहुल वैद्य रनर अप रहे थे. उन्हें बिग बॉस में दर्शकों ने खूब प्यार दिया.
राहुल अपना बर्थडे मनाने पत्नी दिशा परमार (Disha Parmar) संग कुछ दिन पहले मालदीव के लिए रवाना हुए थे. अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो पत्नी संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें: क्या Shahrukh Khan गुस्से में हैं? जानिए एक्टर ने क्यों फेंका बालकनी से फोन