'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) खत्म हो चुका है, लेकिन शो के तमाम सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स आज भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिर चाहे वह जैस्मीन भसीन हों या अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक.
कुछ ऐसा ही हाल इस सीजन के राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का भी है. राहुल अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. अब वह सलमान खान(Salman Khan) से मिले एक स्पेशल गिफ्ट के चलते सुर्खियों में हैं और इस गिफ्ट की जानकारी खुद राहुल वैद्य ने दी है. राहुल वैद्य को सलमान खान की तरफ से Being Human की ई-बाइक मिली है.