पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते रेल सेवा पूरी तरह ठप है. मालगाड़ियों के रद्द होने की वजह से पंजाब में कई जरूरी सामान की सप्लाई के साथ ही इंडस्ट्री के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई है. राज्य में थर्मल प्लांट कोयले की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. इसके चलते राज्य में बिजली का गंभीर संकट खड़ा होने के आसार पैदा हो गए हैं. खबर है कि ज्यादातर थर्मल प्लांटों के पास इस समय दो-चार दिन का ही कोयला बचा है. ऐसे में पंजाब में ब्लैकआउट का खतरा पैदा हो गया है. हालांकि किसान संगठन ये कह चुके हैं कि वो रेलवे ट्रैक पर तभी प्रदर्शन करेंगे जब यात्री गाड़ियों को वहां से गुजारा जाएगा, और मालगाड़ियों को चलने से नहीं रोका जाएगा. मालगाड़ियों का परिचालन नहीं होने की वजह से राज्य के साइकिल और साइकिल कलपुर्जा, कपड़ा, हाथ के औजार, वाहन कलपुर्जा, इस्पात और मशीनी औजार क्षेत्र सभी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.