जह्नावी कपूर और राज कुमार राव की फिल्म 'रूही' का पहला गाना रिलीज़ हो गया. गाने के बोल हैं- बहुत कठिन है डगर पनघट की. गाने में स्वयंवर जैसा माहौल है और दूल्हा बनने की रेस में राजकुमार राव और वरुण शर्मा शामिल हैं. इसे लिखे जान तक एक घंटे के भीतर इस गाने को डेढ़ लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है. 11 मार्च को रिलीज़ हो रही इस फिल्म से थियेटर्स में रौनक लौटने की उम्मीद है.