Raj Kundra Bank Accounts Seized: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के दो बैंक अकाउंट सीज़ किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कानपुर में राज कुंद्रा के दो बेनामी SBI अकाउंट्स पर ये कार्रवाई की है, इनमें करोड़ों रुपयों की लेनदेन हुई थी.
ये कार्रवाई रविवार को की गई. ईटाइम्स के मुताबिक राज कुंद्रा की कंपनी में काम करने वाले अरविंद श्रीवास्तव के जरिए ये पैसा कानपुर के अकाउंट में डाला गया था. फरवरी 2021 में, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अरविंद श्रीवास्तव के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार हैं.