Raj Kundra Bail: मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) ने अश्लील वीडियो मामले में दर्ज एक एफआईआर (FIR)के संबंध में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अपनी याचिका दायर करते हुए राज ने अदालत से कहा था कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा बनाए गए वीडियोज 'इरॉटिक' जरूर थे, लेकिन एडल्ट कंटेंट वाले नहीं है.
ये भी देखें: सिखों पर टिप्पणी को लेकर दिल्ली विधानसभा पैनल ने Kangana Ranaut को भेजा समन
एफआईआर में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को सह-आरोपी नामजद किया गया है. कुंद्रा के वकीलों ने कहा कि सह-आरोपी के रूप में नामजद अभिनेत्रियों ने वीडियो शूट करने के लिए पूरी सहमति दी थी और राज कुंद्रा किसी भी तरह से कथित अवैध वीडियो के निर्माण या प्रसारण से जुड़े नहीं थे.
राज कुंद्रा को इससे पहले इसी साल जुलाई में पोर्न फिल्म के ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था. सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी.