राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य की हालत गंभीर है. बीमार व्यक्तियों का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में एक व्यक्ति दलेल सिंह राजपूत की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. सर्किल इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि आसपास की दुकानों को हम सील कर रहे हैं और उनसे सैंपल भी लिए जा रहे हैं. इसके अलावा जहरीली शराब सप्लाई करने वालो की भी धरपकड़ जारी है.