Jodhpur Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग लोहे की रॉड (Man Thrashed with Iron Rod) से एक शख्स को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित युवक लहूलुहान जमीन पर गिरा हुआ दिख रहा है.
ये वायरल वीडियो है जोधपुर के महामंदिर क्षेत्र के मानसागर का. मामला 19 सितंबर का बताया जा रहा है. गणेश उत्सव पर चंदे को लेकर हुए विवाद में कमलेश नाम के शख्स और उसकी मां पर तीन-चार लोगों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया. यही नहीं पीड़ितों को बचाने आए लोगों को भी सरिये से पीटा गया. घायलों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.