राजस्थान के झालावाड़ में एक गांव से 38 महिलाओं और बच्चों को अगवा करने का मामला सामने आया है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने इन सभी को छुड़वा लिया है. झालावाड़ के दवियान बामन गांव में कई गाड़ियों में सवार 100 हथियारबंद लोग घुस आए थे जिन्होंने गांव की महिलाओं और बच्चों को अगवा किया था. अगवा करने के पीछे की मंशा अभी साफ नहीं हुई है. झालावाड़ की एसपी डॉ. किरण कंग सिंधू के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और हथियार भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और फरार लोगों को पकड़ने की कोशिश हो रही है.