राजस्थान के चूरू जिले में एक गौशाला में अचानक हुई 94 गायों की मौत से हड़कंप मचा है. खबरों के मुताबिक घटना यहां के सरदारशहर की श्रीराम गोशाला की है. जहां शुक्रवार शाम के बाद से अबतक 94गायों की मौत हो चुकी है जबकि बाकी कुछ और गाय बीमार हैं. हालांकि उनमें कइयों की हालात खतरे से बाहर हैं. पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जायज़ा लिया. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें ऐसा लगता है कि किसी विषाक्त चीज खाने की वजह से ऐसा हुआ है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है. और इतनी बड़ी तादाद में हुई गायों की मौतों की वजह ढूंढी जा रही है.