रविवार देर रात नागौर के पास एक गांव में एक कार के पलटने से उसमें आग लग गई. जिसमें जलकर तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर घायल भी हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा रास्ते में गांव की ओर लौटते समय नागौर रोड बोडिंद के पास हुआ. घटना के बाद जायल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. बता दें मृतकों में महेंद्र झलालड़ क्षेत्र का रहने वाला है. लालाराम और अमरसिंह कुसिया गांव के रहने वाले हैं. चारों दोस्त कार से ही एक साथ गैर नृत्य देखने के लिए निकले थे.