दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) ने रविवार को चेन्नई में अपने घर के बाहर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड ( Dadasaheb Phalke Award) जीतने को लेकर कई बातें कहीं . रजनीकांत ने कहा कि उन्हें ये अवॉर्ड जीतने की उम्मीद ही नहीं थी और उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि ये अवॉर्ड लेते हुए देखने के लिए उनके गुरू के बालाचंदर, जिन्हें प्यार से केबी बुलाया जाता था, अब जीवित नहीं हैं.
दरअसल रजनीकांत सोमवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले अवॉर्ड फंक्शन में ये पुरस्कार स्वीकारेंगे. बता दें कि सरकार की ओर से इस साल अप्रैल में ही घोषणा की गई थी कि इस साल का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड रजनीकांत को दिया जाएगा. रजनीकांत को इससे पहले साल 2000 में पद्म भूषण और साल 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें| Maldives वेकेशन पर Shahid Kapoor ने की मूनवॉक, बिकिनी में Mira Rajput ने लिया Sea Vitamin