'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से नवाज़े जाने के बाद इमोश्नल हुए रजनीकांत (Rajinikanth) ने तहे दिल से शु्क्रिया अदा किया है. उन्होंने इससे जुड़े कई ट्वीट्स किए हैं. एक ट्वीट में उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भी शुक्रिया अदा किया. दरअसल, पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में इस मेगास्टार की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी. जवाब में रजनीकांत से पीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'आपसे मिली बधाई के बाद बेहद सम्मनित महसूस कर रहा हूं.' इसी के बाद उन्होंने पीएम मोदी और भारत सरकार को तहे दिल से शुक्रिया कहा.