बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकार तक कोरोना के दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम भी शामिल हो गया है. रजनीकांत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर उनको कोविड रिलीफ फंड (Covid-19 relief fund) के लिए 50 लाख का चेक दिया. सीएम के साथ रजनीकांत का ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां फैंस रजनीकांत के इस कदम की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग रजनीकांत की तरफ से कोविड रिलीफ में दी गई रकम को कम बता रहे हैं और अभिनेता पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.