साउथ सुपरस्टार Rajinikanth को गुरुवार को चक्कर आने की वजह से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. रजनीकांत का हाल ही में कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन प्रक्रिया से ट्रीटमेंट किया गया. इस प्रक्रिया में दिमाग को खून की आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर किया जाता है. ताजा अपडेट के अनुसार 70 वर्षीय अभिनेता को रविवार रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई और अब वो घर भी लौट आए हैं.
यव भी देखें - Dadasaheb Phalke Award फंक्शन से पहले रजनीकांत हुए इमोश्नल, बोले- दुख है केबी सर नहीं देख पाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बहाल करने के लिए सर्जरी के बाद, सुपरस्टार को रविवार रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. रजनीकांत ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिये अपने घर वापसी की अपडेट फैन्स को दी.उन्होंने ट्विटर पर अपनी पिक्चर पोस्ट करते हुए अपडेट दिया.
बता दें हाल ही में रजनीकांत के रूटीन चैकअप का हवाला देते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा था.