सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया से दूर हैं. लेकिन अब वह रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण के साथ पार्टी करती नजर आईं है. राजीव ने रिया के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने उन्हें हग किया हुआ है और स्माइल करते हुए कैमरे की तरफ देख रही हैं. राजीव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,'माय गर्ल', हालांकि राजीव ने पोस्ट का कमेंट सैक्शन ऑफ कर दिया है.