Bollywood में लगता है जल्द ही शादियों का सिलसिला शुरु होने वाला है. जहां एक तरफ बॉलीवुड गलियारों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें तेज हैं वहीं B-Town के एक और लव बर्ड्स Rajkumar Rao और Patralekha की शादी की डेट्स और वेन्यू को लेकर भी अब कई रिपोर्ट्स सामने आ रहीं हैं.
ये भी देखें:मुंबई क्रूज ड्रग्स में आर्यन खान को NCB की SIT का समन, अब आज होगी पूछताछ!
बताया जा रहा है कि राजकुमार और पत्रलेखा नंवबर में ही शादी करने वाले हैं. नवंबर 10, 11 और 12 को राजकुमार-पत्रलेखा के शादी के फंक्शन रखे गए हैं. इसके साथ ही शादी के वेन्यू को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि राजकुमार और पत्रलेखा पिंक सिटी यानि जयपुर में शादी करने वाले हैं. खबरों के मुताबिक शादी के कार्ड अभी भी बांटे जा रहे हैं. शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. परिवार के सदस्यों के साथ साथ सिर्फ बेहद खास दोस्त ही इस शादी का हिस्सा होंगे. पत्रलेखा और राजकुमार करीब 10 साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों अपने प्यार की कहानी को खुले तौर पर बयां करते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.