Rajkumar Rao और Bhumi Pednekar की फिल्म 'बधाई दो' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट की अनॉउंसमेंट कर दी गई है. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है. इसके जरिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है. कैप्शन में लिखा है, 'थिएटर रेडी, आप रेडी.. तो हम भी रेडी. रिपब्लिक डे 2022 को आ रहे हैं हम सिनेमा में आपसे मिलने, डेट सेव कर लीजिए और कॉन्ग्रेचुलेशन्स नहीं बधाई दो'. यानी की यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पोस्टर में राजकुमार राव, हर्षवर्धन कुलकर्णी और भूमि पेडनेकर आपस में हंसते बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देंखे:Bollywood एक्टर Yusuf Hussain का निधन, दामाद हंसल मेहता ने किया इमोशनल Tweet
निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी ने कहा, 'जब पारिवारिक मनोरंजन विशेष रूप से कॉमेडी फिल्मों की बात आती है, तो सिनेमा एक आदर्श मंच है क्योंकि इसका आनंद पूरे परिवार के साथ लिया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि हम रिपब्लिक-डे वीकेंड में सिनेमा हॉल में 'बधाई दो' लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यह एक complete entertainment फिल्म है और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा. ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.