बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. दोनों की वेडिंग सेरेमनी चंडीगढ़ में हो रही हैं. इस बीच वेडिंग फंक्शन की कुछ पिक्चर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शनिवार को हुए इंगेजमेंट फंक्शन में राजकुमार ने घुटनों के बल बैठकर पत्रलेखा को प्रपोज किया. जवाब में पत्रलेखा भी उनके सामने बैठ गईं. दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर रोमांटिक डांस भी किया. राजकुमार राव और पत्रलेखा साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं.
ये भी देखें -John Abrahama का फिर दिखा जबरदस्त एक्शन वाला अंदाज, रिलीज हुआ Satyameva Jayate 2 का धमाकेदार दूसरा ट्रेलर
बता दें इस फंक्शन की थीम ब्लैक एंड व्हाइट रखी गई थी, जिसमें ब्राइड और ग्रूम समेत सभी लोग व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में ही दिखाई दे रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजकुमार राव और पत्रलेखा करीब 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.