बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपने किरदारों को अच्छी तरह अपनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. जिसमें वे अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे है. फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा, 'बधाई दो में शार्दुल ठाकुर. शाकाहारी होने के नाते और किसी भी स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करे बिना इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन कर पाना बिल्कुल आसान नहीं था. लेकिन जब आप किसी चीज से प्यार करते हैं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. बधाई दो वो फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है'. बता दें कि राजकुमार इन दिनों अपनी अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'बधाई दो' की तैयारी में जुटे हुए हैं.