बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) करीब 519 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब उन्होंने अपनी 520वीं फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस बारे में खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है.
उन्होंने बताया है कि वो अपनी 520वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. ये फिल्म राजश्री फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है. जिनके साथ अनुपम खेर सातवीं बार हाथ मिला रहे हैं.इस फिल्म का टाइटल होगा 'ऊंचाई'. इसके साथ ही अनुपम खेर ने इस पोस्ट में फिल्म के साथी कलाकारों के नाम का खुलासा भी किया है.
ये भी पढ़ें: Ajay-Kajol की बेटी Nysa ने वीडियो बनाते हुए दोस्त के चेहरे पर किया वार, फिर हुआ ये
अनुपम ने अपनी इस पोस्ट में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) , बोमन ईरानी (Boman Irani), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नीना गुप्ता और सारिका को टैग किया है.