किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा और दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सरकार द्वारा मोबाइल इंटरनेट पर लगाई जा रहीं पाबंदियों पर राकेश टिकैत ने बड़ी बात कही है. किसान नेता ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ये आंदोलन जन आंदोलन है, ये मोबाइल और व्हाटसऐप पर चलने वाला आंदोलन नहीं है. इंटरनेट पर रोक से आंदोलन पर कोई फर्क़ नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस की सारी कील काट कर जाएंगे. बता दें कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने गुरुवार को कैथल, जींद और रोहतक में मोबाइल इंटरनेट सवा पर लगाई गई पाबंदी को हटा लिया था.