सेलिब्रिटी राखी सावंत ने राहुल महाजन पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वो राहुल की बिल्कुल इज्जत नहीं करतीं. Bigg Boss 14 के घर में उन्हें अक्सर अपना दोस्त बुलाने वाली राखी ने कहा कि बिना अपने सरनेम के राहुल 'ज़ीरो' हैं. ये बातें उन्होंने एक प्रेस मीट के दौरान कहीं. राखी ने सवाल किया कि अपने बूते राहुल की पर्सनैल्टी क्या है? हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो राहुल की मां, पिता और बहन को सराहती हैं, लेकिन राहुल को नहीं.