'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में यूं तो खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं लेकिन अब शो में तड़का लगाने आ रही हैं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत (Rakhi Sawant). राखी जल्द ही बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) पर नजर आने वाली हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा रहीं राखी का शो से पुराना नाता रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस फिर एक बार शो में एंट्री करने जा रही हैं. ये खबर एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है.
राखी सावंत अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने सभी से कहा है कि उन्हें अब फिर एक बार बिग बॉस OTT में जाने का मौका मिला है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं 'आज मेरे इम्तिहान की घड़ी खत्म हो गई है, शायद मेरी शादी का ख्याल बिग बॉस को आया है. यही वजह है कि बिग बॉस ने मुझे बिग बॉस ओटीटी पर बुलाया है. क्या आप सभी तैयार हैं? बिग बॉस ओटीटी पर मैं आ रही हूं.
बता दें, एक्ट्रेस इस रविवार के शो में नजर आने वाली हैं. जिसके लिए वो बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut ने शुरू की 'तेजस' की शूटिंग, एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म पहने आईं नजर