BB 14 में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. राखी लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी अपने घर के बर्तन साफ करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वह घर की सफाई करने के अलावा कपड़े भी धो रही हैं. वीडियो के कैप्शन में राखी ने लिखा- 'बिग बॉस के घर से कम्प्लीट गृहिणी बनकर निकली. हैप्पी विमेंस डे.' राखी BB 14 के टॉप फाइव में पहुंची थीं और 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ दिया था.