Bollywood की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जल्द ही 'बिग बॉस 15' के घर में एंट्री लेने वाली हैं. उनकी एंट्री में सबसे खास बात ये है कि राखी अकेले नहीं बल्कि पहली बार अपने पति रितेश (Ritesh) के साथ इस शो में एंट्री लेंगी. राखी सावंत के पति को लेकर काफी सवाल उठते रहे हैं. शादी के बाद से ही राखी के पति को किसी ने नहीं देखा. कई लोग तो इस बात पर भी सवाल उठा चुके हैं कि कहीं रखी की शादी भी तो कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं है. लेकिन लगता है राखी की मैरिड लाइफ को लेकर सभी सवालों पर विराम लगने वाला है.
ये भी देखें: Kbc 13 : शो में आ रही हैं अमिताभ बच्चन की बेटी और नातिन, बिग-बी ने शेयर की फोटो
राखी का कहना है कि इस बार वो अपने पति को लेकर जा रही हैं तो TRP तो जरुर आएगी. राखी सावंत की मानें तो उनके पति एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं और उन्हें मीडिया के सामने आना पसंद नहीं है. उनका कहना है कि रितेश उनके कम्पटीटर बन कर ही जा रहे हैं और पत्नी के रुप में वो उनको शो में पहली बार ही देखेंगे. राखी ने शो को लेकर अपनी रणनीति भी बताई उन्होंने कहा कि रश्मि, देबोलिना, रितेश और उनका एक ग्रुप रहेगा.