बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षाबंधन' (RakshaBandhan) की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय चांदनी चौक की सड़क पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, 'रक्षाबंधन के सेट पर आज चांदनी चौक में दौड़ लगाते हुए कई पुरानी यादें ताजा हो गईं क्योंकि ये मेरा जन्म स्थान है. लोगों की बातें सुनना कभी पुराना नहीं होता है. ' फैन्स को भी अक्षय का ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
बता दें फिल्म में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. निर्देशक आनंद एल राय की ये फिल्म भाई-बहन के प्यार पर आधारित है.
ये भी पढ़ें : 'Tiger 3' के शूट से वापस लौटीं Katrina Kaif, अब मुंबई में पूरी होगी शूटिंग