अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, अब उनकी फिल्म 'राम सेतु'(Ram Setu ) के सेट से डराने वाली खबर सामने आई है. 'राम सेतु' में काम करने के लिए आने वाले 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि 5 अप्रैल को 100 लोगों की एक टीम फिल्म 'राम सेतु' के सेट पर पहुंचने वाली थी. लेकिन अक्षय कुमार और फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी के कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि 100 लोगों में से 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें फिल्म 'राम सेतु' की सोमवार से होने वाली शूटिंग को स्थगित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग कम से कम 13 से 14 दिन के बाद फिर से शुरू होगी.