अक्षय कुमार(Akshay Kumar) फिल्म 'राम सेतु'(Ram Setu) के मुहूर्त शॉट के लिए फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अयोध्या रवाना हो गए हैं. एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) और नुशरत भरुचा(Nushrratt Bharucha) को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
अक्षय कुमार ने जैकलीन और नुशरत के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक विशेष फिल्म, एक विशेष शुरुआत ... टीम 'राम सेतु' अयोध्या के लिए रवाना हुई. और यहां से यात्रा शुरू होती है. आप सभी लोगों की विशेष शुभकामनाएं चाहिए.
बता दें फिल्म को कई स्थानों पर शूट किया जाएगा, जबकि 80 प्रतिशत शूटिंग मुंबई में ही होगी.