पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं को प्लासी युद्ध का मीर जाफर बताया जो युद्ध में अंग्रेजों से जा मिला. मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि ऐसे लोग आजकर बहुत शोर कर रहे हैं – हम्बा हम्बा, रंबा रंबा, कंबा, कंबा, डंबा डंबा, बंबा,बंबा... सीएम ममता का ये रंबा, कंबा, डंबा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर खूब मीम्स बना रहे हैं, इनमें से बहुत से फनी हैं ... आप भी देखें ऐसे ही मजेदार मीम्स.