मोमबत्ती लिए बैठे लोगों का ये नजारा मुरादाबाद (Muradabad) जिले की पुराना दसवां घाट पर होने वाली रामलीला (Ramlila) के मंच का है. दरअसल- राम, लक्ष्मण, सीता तीनों रामलीला कमेटी के लोगों के साथ धरने पर बैठे हैं, और इस धरने की वजह रामलीला मंचन (Protest On ramlila stage) के लिए बिजली नहीं मिलना है. रामलीला कमेटी का कहना है कि, जिले में पिछले 50 सालों से होने वाली इस रामलीला को प्रशासान बिजली मीटर नहीं दे रहा है.
4 अक्टूबर से जनरेटर चलाकर रामलीला मंचन हो रहा था. जिसके बाद से बिजली मिलने का सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है, कोई सुनवाई नहीं हो रही. इसलिए अब कमेटी और रामलीला के मुख्य पात्र नगर निगम और बिजली विभाग के खिलाफ रामलीला के मंच पर ही धरने पर बैठ गए. और रामलीला का आयोजन रोक दिया गया है. वहीं कमेटी ने सीएम योगी से भी गुहार लगाई है कि, उनकी इस परेशानी को देखते हुए मीटर लगाने की व्यवस्था की जाए.