बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों अर्जुन रेड्डी फेम संदीप वांगा की फिल्म एनिमल (Animal) में साथ में नजर आने वाले हैं. संदीप ने अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.
टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है कि भूषण कुमार, रणबीर कपूर और संदीप वांगा कि क्राइम ड्रामा फिल्म एनिमल दुनियाभर में 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें - Bob Biswas Trailer: तबाही मचाने आ रहे हैं Abhishek Bachchan, 'बॉब बिस्वास' का दमदार ट्रेलर रिलीज
बता दें एनिमल में रणबीर और परिणीति के साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में होंगे. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. ये फिल्म बाप और बेटी के रिश्ते पर आधारित है