एक्टर रणबीर कपूर को हाल ही में एक पेंट के विज्ञापन में देखा गया था. इस विज्ञापन में रणबीर एक बूढ़े आदमी के अवतार और एक जवान लड़के के अवतार में नजर आए थे. अब उनके अपने बूढ़े अवतार में ढलने की मेकओवर फोटोज सामने आ गई हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, रणबीर कपूर का यह मेकओवर मेकअप आर्टिस्ट, प्रॉस्थेटिक डेवलपर और हेयर डिजाइनर प्रीतिशील सिंह ने अपने स्पेशलाइज्ड सेंटर, Da Makeup Lab में किया था. प्रॉस्थेटिक्स की मदद से रणबीर कपूर को गंजा दिखाया गया था.