एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है. इस बीच रणबीर की बहन रिद्धिमा सहानी (Riddhima Sahni) ने बताया कि उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) कैसी सास बनेंगी. रिद्धिमा ने मां की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी मां नीतू कपूर अपनी बहू को एक रानी की तरह रखेंगी और बहुत अच्छी सास बनेंगी. बिल्कुल चिल्ड आउट.
एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा ने कहा कि मां नीतू कपूर बहुत अच्छे स्वभाव की हैं. वह कभी भी दखलअंदाजी या टोकने वाली सास नहीं बनेंगी. उन्होंने कहा कि नीतू निश्चित तौर पर अपनी बहू और रणबीर कपूर को पूरा स्पेस देंगी. क्योंकि वह अपने स्पेस का भी बहुत सम्मान करती हैं. वह अपनी बहू को बिगाड़ देंगी क्योंकि वह उन पर बहुत सारा प्यार बरसाएंगी, पूरा सम्मान देंगी और खूब ख्याल रखेंगी.