करीना कपूर ख़ान के फिर से पेरेंट बनने पर रणधीर कपूर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि ये सच है कि करीना ने एक बेटे को जन्म दिया है. परिवार के सदस्यों के साथ रणधीर ने ब्रिज कैंडी अस्पताल जाने की भी बात कही. बता दें कि करीना और सैफ अली खान को रविवार को दूसरा बेटा हुआ. करीना मुंबई के ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में बीती रात को भर्ती हुई थीं. एबीपी की ख़बर के मुताबिक रणधीर कपूर ने कहा कि करीना ने रविवार सुबह 9 बजे बेबी को जन्म दिया है.