बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्विटर एकाउंट सस्पेंड (suspend) होने के बाद फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना पर ट्विटर के नियम फॉलो नहीं करने का आरोप लगा है, वहीं इसके बाद दो डिजाइनर्स ने भी उनका बॉयकॉट करते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया था.
अब इस पूरे मामले पर कंगना की बहन रंगोली (Rangoli Chandel) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आनंद भूषण को 'छोटे डिजाइनर' कहते हुए साफ कर दिया है कि उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाली हैं.
रंगोली चंदेल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- 'ये व्यक्ति आनंद भूषण कंगना के नाम पर माइलेज लेने की कोशिश कर रहा है. हमारा इससे किसी भी तरह से कोई वास्ता नहीं है. हम तो इन्हें जानते भी नहीं हैं. मैं इनके खिलाफ कानूनी एक्शन लूंगी, उसे कोर्ट में ये साबित करना पड़ेगा कि कैसे और कहां हमारा इनके साथ इंडोर्समेंट था, जो अब ये डिएसोसिएट होने का दावा कर रहे हैं.