रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है. दोनों को गुड़गांव में एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट में डांस करते देखा गया. इन दोनों के डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में आलिया और रणवीर को ढिल्लों के ट्रैक पर थिरकते हुए देखा जा सकता है और फैन्स की धड़कनें रुक नहीं रही हैं.
ये भी देखें - Aarya 2: 'शेरनी' बनकर लौटीं Sushmita Sen, आर्या-2 का ट्रेलर है बेहद दमदार
जहां आलिया मैरून टॉप और काले रंग की जैकेट में खुबसूरत लग रही थीं, वहीं रणवीर ने 'दिल्ली की सरदी' में अपने लुक को कैजुअल रखा. रणवीर ब्लैक टी शर्ट , डेनिम जैकेट, जींस और कैप में दिखें.
बता दें करण जौहर के डायरेक्शन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 2022 में रिलीज होगी.